26.1 C
New Delhi
Thursday, May 8, 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर रवि अश्विन ने ऑल-टाइल आईपीएल प्लेइंग इलेवन का किया चयन

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर रवि अश्विन ने ऑल-टाइल आईपीएल प्लेइंग इलेवन का चयन किया। अश्विन खुद इस लीग में खेलते रहे हैं और एक शानदार स्पिनर हैं, लेकिन उन्होंने खुद को इस टीम में शामिल नहीं किया। अश्विन ने जिस टीम का चयन किया है वो काफी संतुलित और मजबूत दिख रही है जिसका कप्तान उन्होंने इस लीग के कुछ सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी को बनाया है।

आर आश्विन ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना। रोहित ओपनर बल्लेबाज हैं ही, लेकिन विराट कोहली पिछले कुछ सीजन से आरसीबी के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं और खासे सफल भी रहे हैं। अश्विन ने अपनी इस टीम में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए सुरेश रैना को रखा है जो अब आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन अपनी रन बनाने की काबिलियत की वजह से उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है।

अश्विन की टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं जो इस क्रम पर शानदार बल्लेबाजी करते हैं और मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से मशहूर सूर्या अब भारतीय टी20 टीम के कप्तान भी हैं। अश्विन की इस टीम में पांचवें नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं जो अब आईपीएल में नहीं खेलते हैं, लेकिन उन्होंने कई आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेला है और वो बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।

अश्विन ने अपनी टीम के कप्तान एमएस धोनी को बनाया है जिन्होंने बतौर आईपीएल कप्तान 5 बार इस लीग का खिताब जीता था और साल 2024 में उन्होंने सीएसके टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। अश्विन ने अपनी टीम में दो स्पिनर को रखा है जिसमें सुनील नरेन और राशिद खान हैं, लेकिन दोनों ही बेहद खतरनाक बल्लेबाज भी हैं। राशिद खान निचले क्रम पर तेज गति से खेलने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन नरेन ने आईपीएल 2024 में अपना अलग ही अंदाज दिखाया था और केकेआर के लिए ओपनिंग करते हुए क्या कुछ किया था उसे सबने देखा था। उनकी टीम में तीन तेज गेंदबाज हैं जिसमें भुवनेश्वर कुमार, लसित मलिंगा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

रवि अश्विन की ऑल-टाइम आईपीएल 11

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), सुनील नरेन, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, लसित मलिंगा, जसप्रीत बुमराह

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles