13.1 C
New Delhi
Saturday, February 1, 2025

भारतीय पुरुष टीम की हार, हॉकी से मिली खुशखबरी, महिला टीम ने हासिल की दमदार जीत

नई दिल्ली: भारतीय फैंस को रविवार को क्रिकेट से निराशा हाथ लगी। भारत की तीन क्रिकेट टीमें मैदान पर उतरी लेकिन कोई भी जीत हासिल नहीं कर सका। भारतीय पुरुष टीम मैच हारी। महिला टीम मैच के साथ-साथ सीरीज हारी वहीं अंडर19 टीम खिताब ही गंवा बैठीं। हालांकि दिन के अंत में भारत को हॉकी से बड़ी खुशखबरी मिली। भारतीय जूनियर टीम ने एशिया कप में बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराकर धमाकेदार जीत हासिल की। इससे फैंस के दिल पर मरहम लग गया।’

भारतीय पुरुष टीम की हार

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को एडिलेड में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम महज सात सेशन में यह मुकाबला हार गई। इससे पहले भारत ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच 295 रन से जीता था। इस तरह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब 1-1 से बराबर हो गई है।

महिला टीम ने गंवाई सीरीज

भारतीय महिला टीम को भी रविवार को हार का मुंह देखना पड़ा। टीम को ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 122 रन के विशाल अंतर से हार गईं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा दिया। मेजबान टीम ने 371 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इस तरह से तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

अंडर-19 टीम हारी फाइनल

दुबई में अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय अंडर-19 टीम बांग्लादेश से 59 रन से हार गई। खिताब के प्रबल दावेदार भारत के सामने 199 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश इस तरह से अपने खिताब का बचाव करने में सफल रहा।

हॉकी टीम की शानदार जीत

मदद से गत चैंपियन भारत ने रविवार को महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में बांग्लादेश को 13-1 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पूल ए के मैच में विजेता टीम के लिए मुमताज (27वें, 32वें, 53वें, 58वें), कनिका (12वें, 51वें, 52वें), दीपिका (7वें, 20वें, 55वें), मनीषा (10वें), ब्यूटी डुंग डुंग (33वें) और उप कप्तान साक्षी राणा (43वें) ने गोल दागे जबकि बांग्लादेश की ओर से ओरपिता पाल (12वें) ही एकमात्र गोल करने वाली खिलाड़ी रहीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles