नई दिल्ली: कुछ ऐसे खास जोड़े भी होते हैं जो मैदान पर बनते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय हॉकी में भी ऐसे ही एक सुपर कपल है जिसने अपने प्यार भरे रिश्ते का न सिर्फ ऐलान किया बल्कि यह भी बताया कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इनमें से एक टीम इंडिया का स्टार स्ट्राइकर है जो साल 2016 में जूनियर वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा था वहीं लड़की महिला ऑक्शन में बिकने वाली सभी महंगी खिलाड़ी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हॉकी इंडिया ने मंगलवार को वीडियो शेयर किया और बताया कि भारतीय पुरुष टीम के मनदीप सिंह महिला टीम की उदिता दुहान से शादी करने जा रहे हैं। 21 मार्च को दोनों पंजाब में शादी करेंगे। दोस्ती से शुरू हुई उनकी कहानी कोरोना काल में प्रेम कहानी में बदल गई और अब दोनों इस रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने वाले हैं।
पहली मुलाकात उदिता से 2018 में हुई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “पंजाब से ताल्लुक रखने वाले मनदीप की पहली मुलाकात उदिता से 2018 में हुई। यह मुलाकात 2018 में बेंगलुरु में भारतीय राष्ट्रीय शिविर में हुई थी। पहले तो वे सिर्फ़ दो खिलाड़ियों की तरह बातचीत करते थे, हॉकी के बारे में बात करते थे और खेल के बारे में एक-दूसरे की समझ को समझते थे। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, उनकी दोस्ती गहरी होती गई।”
कोरोना में शुरू हुई लवस्टोरी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आगे बताया, ‘लॉकडाउन के दौरान ही उनका रिश्ता और मजबूत हुआ। मंदीप और उदिता दोनों ही अपने परिवार और बाहरी दुनिया से दूर एक ही कैंप में फंसे हुए थे, जहां उन्होंने एक साथ ज़्यादा समय बिताना शुरू किया और एक-दूसरे के साथ सबसे ज़्यादा सुकून पाया।” मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “महामारी के अकेलेपन के समय में एक-दूसरे से बात करने और एक-दूसरे का साथ देने में बिताए लंबे घंटे उन्हें और भी करीब ले आए। जैसे-जैसे लॉकडाउन बढ़ता गया, वह काफी करीब आ गए। जो दोस्ती के रूप में शुरू हुआ वह कहीं ज़्यादा खूबसूरत चीज़ में बदल गया। अब, सालों बाद, वे अगला कदम उठा रहे हैं और अपनी प्रेम कहानी को एक नए अध्याय में बदल रहे हैं।”