18.1 C
New Delhi
Saturday, February 22, 2025

भारतीय तिरंगा भी लहरा रहा है पाकिस्तान में, विवाद के बाद PCB ने सुधारी अपनी गलती

 कराची
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में भारत का झंडा नहीं फहराने को लेकर बीते कई दिनों से विवाद छिड़ा हुआ था। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ, ये वीडियो कराची स्टेडियम का था जिसमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों का झंडा लहराया गया था लेकिन यहां भारत का झंडा गायब था। जिससे भारतीय फैंस काफी गुस्से में भी दिखे थे लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी गलती को सुधारने का काम किया है।

पाकिस्तान में लगा भारत का झंडा

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलने वाली है। दरअसल जो टीमें पाकिस्तान में खेलेंगे सिर्फ उनका झंडा ही कराची स्टेडियम में लहराया गया था। जिसको लेकर काफी विवाद भी छिड़ा था। वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कराची स्टेडियम में अन्य देशों के झंडे के साथ भारत का झंडा भी दिख रहा है। यानी विवाद को शांत करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची में भारत का झंडा लगाने का फैसला किया है।

भारत का झंडा न लगाने के विवाद को लेकर पीसीबी के सूत्र की तरफ से आईएएनएस को बताया था कि “टीम इंडिया अपने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में खेलेगी। जिसके चलते पाकिस्तान के स्टेडियमों में उन टीमों के झंडे लगाए गए हैं जो वहां खेलेंगी।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles