20.1 C
New Delhi
Monday, March 10, 2025

न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा नहीं भारत का रिकॉर्ड, 37 साल से चले आ रहे अभिशाप को तोड़ने पर होगी नजर

नई दिल्ली: दुबई में रविवार, 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने के दौरान भारत की नजर 37 साल से चले आ रहे अभिशाप को तोड़ने पर होगी। टीम इंडिया इस खेल में जीत की दावेदार माना जा रही है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल तक पहुंचने के लिए लगातार 4 वनडे जीते हैं। हालांकि, टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।

वास्तव में, टीम इंडिया 1988 के बाद से आईसीसी या किसी अन्य टूर्नामेंट के किसी भी फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाई है। भारत और न्यूजीलैंड ने वनडे फॉर्मेट में ICC इवेंट के फाइनल में दो बार आमना-सामना किया है। दोनों ही मौकों पर न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है। कुल मिलाकर, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फाइनल की बात आती है तो न्यूजीलैंड भारत से 3-1 से आगे है।

भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को पिछली बार 1988 में शारजाह कप फाइनल में हराया था। उस मैच में भारत ने 52 रन से जीत हासिल की थी। उस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने 66 गेंद में 72 रन की पारी खेली थी और 9 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट भी लिया था। भारत द्वारा न्यूजीलैंड को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के फाइनल में हराये हुए 37 साल हो गए हैं। अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैड को हरा देता है तो यह पहली बार होगा जब वह ICC इवेंट के फाइनल में कीवी टीम को हराएगा।

टूर्नामेंट के फाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम नतीजा जीत का अंतर फॉर्मेट विपक्षी मैदान मैच शुरू होने की तिथि
भारत जीता 52 रन वनडे इंटरनेशनल न्यूजीलैंड शारजाह 1 अप्रैल 1988
भारत हारा 4 विकेट वनडे इंटरनेशनल न्यूजीलैंड नैरोबी (Gym) 15 अक्टूबर 2000
भारत हारा 6 विकेट वनडे इंटरनेशनल न्यूजीलैंड हरारे 6 सितंबर 2005
भारत हारा 8 विकेट टेस्ट क्रिकेट न्यूजीलैंड साउथैम्प्टन 18 जून 2021
न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र बने नंबर वन

आईसीसी के वनडे इंटरनेशनल टूर्नामेंट में उच्चतम औसत से रन बनाने की बात करें तो न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने विराट कोहली, शिखर धवन, सौरव गांगुली, केएल राहुल समेत कई दिग्गजों को पीछे (कम से कम 800 रन बनाने वाले बल्लेबाज शामिल) छोड़ दिया है। रचिन रविंद्र ने अब तक आईसीसी वनडे इंटरनेशनल टूर्नामेंट 67.00 के औसत से रन बनाए हैं। इस मामले मे दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने 65.15 के औसत से रन बनाए हैं।

ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा औसत

67.00: रचिन रविंद्र
65.15: विराट कोहली
65.15: शिखर धवन
63.53: बेन स्टोक्स
63.36: सईद अनवर
63.31: विवियन रिचर्ड्स
61.88: सौरव गांगुली
61.26: केएल राहुल
60.75: केन विलियमसन

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles