नई दिल्ली: भारत की शीर्ष पैदल चाल एथलीट भावना जाट मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं और उन पर नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक (एडीडीपी) पैनल ने 16 महीने का प्रतिबंध लगाया है। जानकारी के मुताबिक, भावना पर प्रतिबंध पिछले साल अगस्त में ठिकाने की जानकारी नहीं देने के लिए लगाया गया है। हालांकि उनका 16 महीने के प्रतिबंध का समय अस्थायी निलंबन की तारीख 10 अगस्त 2023 से शुरू हुआ। इस प्रकार उनका प्रतिबंध इस साल 10 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा।
महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल की पूर्व राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी भावना को पिछले साल अगस्त में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने अस्थायी रूप से निलंबित किया था और उन्हें बुडापेस्ट से वापस बुला लिया गया था जहां वह 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पहुंची थीं। नाडा नियमों के अनुच्छेद 2.4 के अंतर्गत उन्हें निलंबित करने का एडीडीपी का फैसला 10 जुलाई को सुनाया गया था लेकिन इसे राष्ट्रीय डोपिंग रोधी निगरानी संस्था की वेबसाइट पर गुरुवार को ही प्रकाशित किया गया।
भावना मई और जून 2023 में दो डोप जांच से भी चूक गई थीं और उन्हें 2022 के अंत में उन्हें चेतावनी दी गई थी, लेकिन 28 वर्षीय भावना ने तब नाडा की ठिकाने की शर्तों को पूरा करने में अपनी विफलता के लिए मोबाइल एप में गड़बड़ियों को जिम्मेदार ठहराया था जिसके माध्यम से उन्हें फॉर्म भरना था और बाद में उनका फोन खो गया था।