नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर क्रिकेट समिति ने 24 जून से 23 जुलाई 2025 तक होने वाले इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन किया है। टीम की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू उनके नायब (उप कप्तान) होंगे। इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैच की युवा एकदिवसीय श्रृंखला और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो बहु-दिवसीय मैच शामिल हैं।
भारत की U19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराज सिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)।
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का शेड्यूल
मंगलवार 24 जुन को टीम 50 ओवरों का वार्म अप मैच Loughborough University के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं टीम का पहला एक दिवसीय मैच शुक्रवार 27 जुन से शुरु होगा जो होव में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मैच सोमवार 30 जुन को नॉर्थम्प्टन के मैदान में खेला जाएगा। 5 एकदिवसीय मैंचो की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार 2 जुलाई को नॉर्थम्प्टन के मैदान पर आयोजित किया जाना है। इसके बाद चौथा और पांचवां वनडे 5 और 7 जुलाई को वॉर्सेस्टर में खेला जाएगा। वनडे मुकाबलों के बाद दो बहु-दिवसीय (मल्टी डे) मुकाबले भी होंगे। पहला मल्टी डे मैच 12 जुलाई से 15 जुलाई तक बेकेनहैम में खेला जाएगा। इसके बाद दौरे का आखिरी मुकाबला 20 जुलाई से 23 जुलाई तक चेल्म्सफोर्ड में होगा। यह पूरा दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड की परिस्थितियों में अनुभव हासिल करने का बेहतरीन मौका होगा।