मुंबई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पूर्व आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उनकी टीम का गेंदबाजी आक्रमण शानदार है, लेकिन बल्लेबाजों को भी बेहतर होने की जरूरत है. हरएक खिलाड़ी अपने परफॉर्मेंस में सुधार करने के लिए बेताब है. पूरी टीम केवल एक टेस्ट मैच ही नहीं, बल्कि सीरीज जीतने के लिए प्रतिबद्ध है.
विराट ने कहा, “व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि हमने ठीक ठाक प्रगति की है, फिर भी अभी काफी सुधार की गुंजाइश है. इसे हमने टीम के तौर पर समझा भी है. हमने समझा है कि हमें करना है. खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेना है और उन्हें व्यक्तिगत तौर पर देखना होगा. हमने इंग्लैंड में बढ़िया खेला लेकिन हमने ज्यादा तो नहीं लेकिन गंभीर गलतियां की. यानि जो गलतियां थी वे बहुत भारी थी जिसकी वजह से हमें हार मिली. हमें हालातों को काबू करा सीखना होगा. इन बातों पर हमें काम करने की जरूरत है मुझे भी व्यक्तिगत तौर पर काम करना है और मैं करूंगा. हम पूरी टीम से यही उम्मीद करते हैं. खिलाड़ियों को व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. हमें टेस्ट में ज्यादा काम करने की जरूरत हैं. टी20 और वनडे में हम ठीक हैं, लेकिन टेस्ट में ज्यादा काम करने की जरूरत हैं.
स्लेजिंग पर यह बोले अगर वे ऐसे करते हैं तो हम उसका जवाब देंगे
स्लेजिंग पर विराट ने कहा, “मुझे लगता है कि जहां तक फील्ड में बहस में उलझने का सवाल है, मैं अपने दायरे में खुश हूं. मुझे उकसावे की जरूरत नहीं है. मुझे इसका कोई कारण नजर नहीं आता कि मुझे इसकी जरूरत है. कप्तान के तौर पर इनकी जरूरत नहीं है. हम कभी शुरुआत नहीं करते हैं. अगर वे ऐसे करते हैं तो हम उसका जवाब देंगे. इसी तरह क्रिकेट चलता. हमें अपनी उर्जा कम होने नहीं देना है हमारा इसी पर ध्यान होगा.
मुझे लगता है कि यहां ये मायने रखता है कि टीम की जरूरत क्या है
विराट ने कहा, “ मैनेजमेंट के नजरिये से कुछ बताया जाता है, लेकिन अंत में हमें यही देखना होगा कि टीम के जरूरी क्या है. कोई मुझे यह नहीं कह सकता कि मुझे हर गेंद कैसे खेलनी हैं. मुझे लगता है कि यहां ये मायने रखता है कि टीम की जरूरत क्या है. हमें याद रखना होगा. जीत में भी केवल खुश होने से काम नहीं चलेगा, हमें देखना होगा कि हमने क्या अच्छा किया और उसे कैसे जारी रखना है. मुझे लगता कि यह व्यक्तिगत स्तर पर काम करना होगा. विजन दिया जाएगा, लेकिन फैसला व्यक्तिगत स्तर पर लेने होगें.
उनके लोअर ऑर्डर का प्रदर्शन हमारे लोअर ऑर्डर से बेहतर था
निचले क्रम के बारे में विराट ने कहा कि काफी मुश्किल होता है, लेकिन लोअर ऑर्डर का प्रदर्शन भी मायने रखता है जैसा की हमने इंग्लैंड में देखा कि उनके लोअर ऑर्डर का प्रदर्शन हमारे लोअर ऑर्डर से बेहतर था, हमें इसमें सुधार की जरूरत है. मुझे लगता है कि हमें पूरी ही बैटिंग में सुधार की जरूरत है हर स्तर पर.वहीं भारतीय कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को कहा कि एकदिवसीय टीम में अब कोई छेड़छाड़ और बदलाव नहीं किया जाएगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को विश्व कप से पहले अब भारत को सिर्फ 13 मैच और खेलने हैं. शास्त्री ने संकेत दिए कि वे अब से उनके 15 खिलाड़ियों के साथ ही खेलेंगे जिनके विश्व कप के लिए ब्रिटेन जाने की संभावना है.
13 वनडे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में
इन 13 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर तीन मैचों की सीरीज और फिर न्यूजीलैंड में पांच मैचों की सीरीज है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भी इसके पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी. भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड में चार टेस्ट की सीरीज खेलेगा