शालेय संभागीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता संपन्न
भोपाल। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित संभाग स्तरीय शालेय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में सीहोर जिले के लड़कों और रायसेन जिले की लड़कियों ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीत ली। दो दिवसीय इस आयोजन में सीहोर, रायसेन एवं भोपाल के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। बालक बालिका अंडर-17 एवं सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले गए, जिनमें भोपाल संभाग की टीम का चयन किया जाएगा, जोकि बुरहानपुर में आयोजित 65वीं शालेय राज्य स्तरीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी।
शासकीय कन्या शाला में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रावती अतुलकर, प्राचार्य गल्र्स स्कूल अलका राय, सचिव ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश पंकज जैन, पार्षद वार्ड नंबर 4 हरपाल सिंह राजपूत ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एलएनसीटी ग्रुप द्वारा खिलाडिय़ों को कई पुरस्कार दिए गए एवं लकी ड्रॉ निकालकर उनका उत्साहवर्धन किया। औबेदुल्लागंज की होनहार खिलाड़ी रुकमणी भिलाला, जिन्होंने श्रीलंका में आयोजित ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया था, उन्हें मोमेंटो एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सिंगल अंडर 17 बालिका वर्ग के मुकाबले में मध्य प्रदेश की स्टार खिलाड़ी सीहोर की पूर्णिमा वर्मा ने रायसेन की काजल को 15-6, 15-2 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं, बुधनी के स्टार खिलाड़ी लवली सिंह जाट ने सीनियर 19 वर्ष सिंगल बालक मुकाबले में रायसेन के अनुराग को 15-9, 15-12 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। भोपाल की ओर से योगिता एवं दिव्यांशी ने डबल्स मुकाबलों में जीत दर्ज की। वहीं, सीहोर की भूमिका कैथवास, आकांक्षा एवं रायसेन की शिवानी बामने, आर्यन बानिया, शिवांग यादव ने अपने-अपने वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते। इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह सिवाच अध्यक्ष सीहोर ड्रॉप रोबॉल संघ, नीलकमल सरकार सचिव सीहोर, आरएस राजपूत सचिव रायसेन ड्रॉप रोबॉल, केडी मेश्राम भोपाल खेल शिक्षक, रामदास मालवीय एवं खिलाड़ी शिक्षक पंकज यादव को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में रेफरशिप की भूमिका विशाल यादव अमन बत्रा जेनब खान ने निभाई।