16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

भोपाल इंटरनेशनल रेटिंग शतरंज 20 दिसंबर से

भोपाल। मप्र शतरंज संघ और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भोपाल इटरनेशनल रेटिंग शतरंज टू्र्नामेंट 20 दिसंबर से खेला जाएगा। इसमें कुल 4.15 लाख रुपए की इनामी राशि दांव पर होगी। विजेता को एक लाख रुपए मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 60 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 30 हजार रुपए से नवाजा जाएगा। टूर्नामेंट बंसल कालेज आनंद नगर के सभागार में होगा। आयोजन सचिव कपिल सक्सेना ने बताया कि इसमें कुल 73 पुरस्कार दिए जाएंगे। कुल 200 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। इसमें ग्रेंड मास्टर श्रीराम झा, अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स अनूप देशमुख, रामनाथन बाला साहू, अतानू लहरी, फिडे मास्टर एसवी श्रीनाथ राव सहित लगभग 70 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय रेटेड हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक कमेटी को 150 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था भेल के होस्टल क्रमांक पांच में की गई है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles