23.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स को हरा सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की 11 रन से जीत

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में रविवार (29 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान 6 विकेट खोकर 140 रन ही बना सका। राजस्थान को राहुल त्रिपाठी (4) के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसके बाद संजू सैमसन और अजिंक्य रहाणे के बीच 59 रन की साझेदारी हुई। सैमसन 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए 53 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए। उनके अलावा जोस बटलर 10 और महिपाल लोमरोर महज 11 ही रन बना सके। हैदराबाद की ओर से सिद्धार्थ कौल ने 2, जबकि बेसिल थंपी, राशिद खान और यूसुफ पठान को 1-1 सफलता हाथ लगी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को शिखर धवन के रूप में जल्द पहला झटका लगा। धवन महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद केन विलियमसन और एलेक्स हेल्स के बीच 92 रन की साझेदारी हुई। हेल्स 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे। केन विलियमसन ने 43 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 63 रन बनाए। इसके बाद हैदराबाद तेजी से विकेट गंवाती गया। विपक्षी टीम की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा कृष्णप्पा गौतम ने 2, जबकि ईश सोढ़ी को 1 सफलता हाथ लगी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles