45.2 C
New Delhi
Tuesday, May 20, 2025

IPL 2019: शेन वाटसन के दम पर चेन्नई ने हैदराबाद को हराया

चेन्नई। आईपीएल 2019 का 41वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर अंकतालिका में फिर से अपना शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। इस आईपीएल सीजन में चेन्नई की 11 मैचों में यह तीसरी जीत है। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया। हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 49 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 83 रन की पारी खेली। डेविड वॉर्नर ने 45 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। चेन्नई के लिए हरभजन सिंह ने 2 और दीपक चाहर ने 1 विकेट लिया। चेन्नई ने 19.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शेन वाटसन को उनकी दमदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

SEE THIS ALSO – World Cup के लिए अफगानिस्तान टीम का भी एलान, गुलबदीन को मिली कमान

जवाब में चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज फैफ डु प्लेसिस 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद शेन वाटसन और सुरेश रैना दूसरे विकेट के लिए 45 गेंदों में 79 रन जोड़े। सुरेश रैना 38 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर जॉनी बेयरस्टॉ द्वारा स्टंपिंग आउट हो गए। इसके बाद शेन वाटसन ने मोर्चा संभाला और अंबाती रायुडू के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 80 रन की साझेदारी कर मैच में चेन्नई को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया। वाटसन हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे और 96 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार के शिकार बने। जॉनी बेयरस्टॉ ने विकेट के पीछे उनका शानदार कैच लपका। अंबाती रायुडू भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। केदार जाधव ने नाबाद 11 रन बनाए और चेन्नई को जीत दिलाई। हैदराबाद की ओर से भुवी, संदीप और राशिद खान को 1-1 विकेट मिले।

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टॉ (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, दीपक हूडा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), मनीष पांडेय, संदीप शर्मा, के खलील अहमद।

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वाटसन, फैफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, एमएस धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles