नई दिल्ली: आईपीएल में गुरुवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का सामना होगा। चेन्नई के 11 मैचों में 12 अंक है और गुजरात पर जीत उसके लिये बहुत महत्वपूर्ण होगी क्योंकि प्लेआफ में उसकी जगह अभी भी पक्की नहीं है और एक हार उस पर भारी पड़ सकती है। गुजरात के 14 अंक हैं और वह दौड़ से पूरी तरह बाहर नहीं है लेकिन शुभमन गिल की टीम के लिये आगे का सफर काफी कठिन है। पिछले पांच मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर सकी टीम का मनोबल गिरा है।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की टीम ने इस सीजन में 22 खिलाड़ियों को मौका दिया है। यह संख्या सबसे इस सीजन में सबसे ज्यादा है। इसके बावजूद उन्हें अभी तक एक विजयी संयोजन नहीं मिला है। वह इम्पैक्ट प्लेयर के लिए साई किशोर, साइसुदर्शन और संदीप वॉरियर का इस्तेमाल कर रही हैं।
पहले बल्लेबाजी के समय – शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, जोश लिटिल /अज़मतुल्लाह उमरज़ई
इम्पैक्ट प्लेयर – आर साई किशोर/संदीप वॉरियर
पहले गेंदबाजी के समय – शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), एम शाहरुख खान, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, जोश लिटिल /अज़मतुल्लाह उमरज़ई, आर साई किशोर/संदीप वॉरियर
इम्पैक्ट प्लेयर – बी साई सुदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को मात दी थी। वह अपने विजयी संयोजन में बदलाव नहीं करेगी। टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे फॉर्म में नहीं हैं। इसके बावजूद चेन्नई उसे बैक कर रही है। गुजरात के खिलाफ भी रहाणे को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतार सकती है।
पहले बल्लेबाजी के समय – ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन
इम्पैक्ट प्लेयर – सिमरजीत सिंह
पहले बल्लेबाजी के समय – ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, सिमरजीत सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर – अजिंक्य रहाणे