नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 31वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 16 अप्रैल को खेला जाना है। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2014 की ताजा अंक तालिका में पहले नंबर पर है। उसके 6 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे नंबर पर है। उसके 5 मैच में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) घरेलू मैदान का फायदा उठाकर राजस्थान रॉयल्स (RR) हारने के इरादे से उतरेगी। राजस्थान रॉयल्स की नजर अपना विजय अभियान जारी रखने पर होगी। खास यह है कि आरआर (RR) और केकेआर (KKR) इस मैच में जीत के साथ उतर रही हैं, लेकिन दोनों को ही उनके पिछले मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी। इस लेख में हम आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड तो हेड रिकॉर्ड, र्ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और 16 अप्रैल को कोलकाता का मौसम कैसा रहेगा इसके बारे में जानेंगे।
KKR vs RR हेड 2 हेड रिकॉर्ड्स
कोलकाता और राजस्थान ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 28 आईपीएल मैच खेले हैं। केकेआर ने 14 मैच जीते हैं, जबकि आरआर ने 13 मैच जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का अब तक का उच्चतम स्कोर 210 रन है, और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का उच्चतम स्कोर 217 रन है।
ईडन गार्डन पर आरआर के खिलाफ केकेआर का पलड़ा भारी
पिछले कुछ वर्षों में दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। दोनों टीमों ने अपने पिछले 4 मुकाबलों में से दो-दो गेम जीते हैं। ईडन गार्डन में हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड 6-3 का है। राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ खेले गए पिछले पांच मैच में से तीन में जीत हासिल की है। आईपीएल 2023 में दोनों के बीच आखिरी मुकाबले में यशस्वी जयसवाल ने 47 गेंद पर 98 रन बनाकर आरआर को जीत दिलाई। उस मैच में केकेआर ने 20 ओवर में 149/8 का स्कोर बनाया था। राजस्थान रॉयल्स ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। यशस्वी जायसवाल ने संजू सैमसन (29 गेंदों पर 48) के साथ 121 रन की साझेदारी की थी। वेंकटेश अय्यर (42 गेंदों पर 57 रन) को छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स का कोई अन्य बल्लेबाज महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे पाया था।
Eden Gardens पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन को बल्लेबाजों का स्वर्ग कहा जाता है। यहां की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए मददगार रही है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों ने अब तक 519 और स्पिनर्स ने 390 विकेट लिए हैं। ईडन गार्डन ने अब तक 84 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। उनमें से 50 मैच दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। केकेआर ने ईडन गार्डन पर 84 आईपीएल मुकाबलों में से 79 मैच खेले हैं। उनमें से केकेआर ने 47 जीते हैं। उसमें से 26 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अब तक नौ मैच खेले हैं। जिनमें से 6 में जीत और 3 में हार मिली है। राजस्थान ने कोलकाता में अब तक 10 मैच खेले हैं और उनमें से 8 हारे हैं।
आज के मैच के लिए कोलकाता का मौसम पूर्वानुमान
16 अप्रैल को कोलकाता में बहुत गर्मी रहेगी। दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो मैच के समय शाम को 29 डिग्री तक गिर जाएगा। आर्द्रता शाम 7 बजे 68 प्रतिशत से बढ़कर रात 11 बजे 88 प्रतिशत हो जाएगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है। कोलकाता के आसमान में 16 अप्रैल को बादल नहीं छाए रहेंगे।