39.1 C
New Delhi
Wednesday, May 21, 2025

IPL 2024: विराट कोहली के पास एक बड़ा कीर्तिमान हासिल करने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईपीएल के 17वें सीजन में जमकर गरज रहा हैं। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में कुल 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने पिछले मैच में सीएसके के खिलाफ 47 रन की पारी खेली थी। अब आरसीबी का सामना आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स से होना है। इस मैच में किंग कोहली के पास एक बड़ा कीर्तिमान हासिल करने का सुनहरा मौका हैं।

दरअसल, आरसीबी की टीम ने सीएसके को हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। आरसीबी का मुकाबला अब एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से होना है, जिसमें किंग कोहली (Virat Kohli IPL 8000 Runs) अगर 29 रन बना लेते है तो वह आईपीएल के इतिहास में 8000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। । उम्मीद की जानी चाहिए कि उस मैच में कोहली के बल्ले से बड़ी पारी आएगी और वे आठ हजार रन पूरे कर सकते हैं।

किंग कोहली ने अभी तक आईपीएल में कुल 7971 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 251 मैचों की पारियां खेली है। इस दौरान उनका हाइएस्ट स्कोर 113 रन का है। कोहली आईपीएल में 8000 रन के बेहद करीब हैं। उनके करीब कोई भी बैटर नहीं हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 6769 रन बनाए हैं। इसका मतलब सिर्फ किंग कोहली ही है जो अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका बल्ला आईपीएल में खूब चलता है। इसके अलावा विराट कोहली आईपीएल के एक सीजन में 973 रन बनाने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने से 266 रन दूर हैं। भारतीय बल्लेबाज ने साल 2016 में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जिसमें उनके बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक निकले थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles