नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल की लेकिन इसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। टीम का अगला मुकाबला पांच अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से है। यह मैच हैदराबाद में ही खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज और पर्पल कैप होल्डर मुस्तफिजुर रहमान का मुकाबले में खेलना तय नहीं है।
बांग्लादेश गए हैं रहमान
इएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक यह तेज गेंदबाज सीजन के बीच ही बांग्लादेश चला गया है। रहमान अपने अमेरिका के वीजा संबंधित काम के लिए देश लौटे हैं। दो महीने बाद से टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है जिसका आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा। इसी कारण रहमान वीजा की समस्या सुलझाने गए हैं। उनका पांच अप्रैल तक टीम से जुड़ना मुश्किल माना जा रहा है।
टीम की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव
मुस्तफिजुर और श्रीलंकाई गेंदबाज मतीशा पथिराना की जोड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स को डेथ ओवर में काफी सफलता दिलाई है। रहमान की गैरमौजूदगी में चेन्नई श्रीलंका के महेश तीक्षना को टीम में मौका दे सकती हैं। इंग्लैंड के मोइन अली भी उनके लिए अच्छा विकल्प हैं। अगर चेन्नई किसी भारतीय खिलाड़ी को रहमान की जगह देता है तो मुकेश चौधरी को मौका मिल सकता है। इस खिलाड़ी ने चोट के कारण काफी समय से क्रिकेट नहीं खेला लेकिन टीम अब उनपर भरोसा दिखा सकती है।