नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में राजस्थान रॉयल्स की फॉर्म अचानक गिर गई है। वह अप्रैल में 20 प्वाइंट से ऊपर जाती दिखाई दे रही थी। मई में वह एक भी मैच जीती ही नहीं है। टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम पंजाब किंग्स (PBKS) ने बुधवार (15 मई) को हरा दिया। यह राजस्थान की लगातार चौथी हार है। इसका खामियाजा उसे प्लेऑफ में भुगतना पड़ सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के लिए यह अच्छी खबर है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 13 मैचों में 19 अंकों के साथ आईपीएल 2024 अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम है। राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वह भी प्लेऑफ में है। सनराइजर्स हैदराबाद वर्तमान में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। सीएसके बेहतर नेट रनरेट के साथ 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर काबिज है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार से राजस्थान रॉयल्स की शीर्ष दो में पहुंचने की उम्मीदों पर भारी चोट लगी है। रॉयल्स का शीर्ष दो में स्थान पक्का नहीं है। 19 मई को कोलकाता से उसका मैच है। वह मैच जीतने पर उसके 18 अंक हो जाएंगे। अगर हैदराबाद दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 18 अंक हो सकते हैं। ऐसे में बेहतर रन रेट होने पर वह टॉप 2 में रह सकती है।
राजस्थान का रन रेट (+0.349) चेन्नई (+0.528) और हैदराबाद (+0.406) से खराब है। ऐसे में कोलकाता से हारने पर चौथे नंबर पर भी खिसक सकती है। चौथे नंबर पर खिसकने का मतलब है एलिमिनेटर खेलना। एक महीने तक डॉमिनेट करने के बाद एलिमिनेटर खेलने का मतलब है कि राजस्थान की टीम खिताब जीतने का प्रबल दावेदार नहीं होगी।
चेन्नई सुपर किंग्स कैसे कर सकती है क्वालिफाई
मैट खेले: 13, अंक: 14, रन रेट : 0.528
शेष मैच: आरसीबी
आरसीबी के खिलाफ शनिवार को मैच जीतकर चेन्नई की क्वालिफिकेशन सुनिश्चित हो जाएगी। 200 रन का पीछा करते हुए 18 रन से कम के अंतर से हारने पर उसका रन रेट आरसीबी से ऊपर रहेगा और वह प्लेऑफ में होगी। यदि सीएसके बड़े अंतर से हार जाती है, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि हैदराबाद दोनों हार जाए और रन रेट में पीछे रहे, ऐसी स्थिति में सीएसके और आरसीबी दोनों क्वालिफाई कर जाएंगी।
सनराइजर्स हैदराबाद
मैच खेले: 12, अंक: 14, रन रेट: 0.406
शेष मैच: गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स
लीग के आखिरी चरण में राजस्थान रॉयल्स की खराब फॉर्म से हैदराबाद के पास अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल करने का शानदार मौका है। राजस्थान 200 रन बनाने के बाद अपना आखिरी मैच 50 रन से जीत जाए तो उसका रन रेट केवल 0.435 तक सुधरेगा। हैदराबाद के पास उससे आगे निकलने का मौका होगा। प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए एक जीत चाहिए।
दिल्ली कैपिटल्स
मैच खेले: 14, अंक: 14, रन रेट: -0.377
दिल्ली कैपिटल्स के 14 अंक हैं, लेकिन उनके -0.377 के नेट रन रेट का मतलब है कि उनके पास शीर्ष चार में शामिल होने का मौका काफी कम है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए, उन्हें उम्मीद करनी होगी कि आरसीबी को चेन्नई हरा दे। हैदराबाद अपने आखिरी दो मैच बड़े अंतर से हार जाए ताकि उनका नेट रन रेट दिल्ली से नीचे चला जाए।