नई दिल्ली: आईपीएल 2024 का लीग राउंड अब अपने आखिरी फेज में पहुंच चुका है। इस लीग के नौवें हफ्ते में प्लेऑफ की स्थिति और साफ हो गई। जहां एक ओर राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ का टिकट पक्का किया। वहीं बारिश के कारण गुजरात टाइटंस के प्लेऑफ के अरमानों पर पानी फिर गया। जानिए बीते एक हफ्ते का पूरा लेखा-जोखा।
राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार हार के बावजूद प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रही। टीम लगातार चार मैच हारी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी लीग राउंड मैच ने उनका टिकट पक्का कर दिया। दिल्ली की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी जिससे राजस्थान का प्लेऑफ का टिकट पक्का हो गया। इस हार से लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
गुजरात टाइटंस ने 10 मई तक अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को बचाए रखा था। हालांकि इस हफ्ते बारिश ने उनकी बची हुई उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात का मैच बारिश के कारण रद्द हो गए। इससे टीम के प्लेऑफ में जाने के सारे रास्ते बंद हो गए। जहां बारिश ने गुजरात को प्लेऑफ से बाहर किया तो वहीं हैदराबाद को प्लेऑफ का टिकट दिला दिया।
आरसीबी ने बीते हफ्ते केवल एक ही मैच खेला लेकिन इस मैच में जीत के साथ अपने प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी। लगातार छह मैच हारने के बाद आरसीबी ने लगातार 5 मुकाबले जीतकर कमाल का कमबैक किया। टीम का आखिरी मुकाबला 18 मई को चेन्नई से है और यही मुकाबला तय करेगा कि प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम कौन सी होगी।