नई दिल्ली: आईपीएल 2025 से पहले होने वाली मेगा नीलामी से पहले काव्या मारन की सनराइडर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को रिटेन जरूर करेगी और इन खिलाड़ियों की लिस्ट में बड़े-बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। आईपीएल 2024 से ठीक पहले हैदराबाद टीम की कमान पैट कमिंस को दी गई थी और उनकी कप्तानी में ये टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे वहां पर हार का सामना करना पड़ा था। कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद ने थ्रूआउट अच्छा प्रदर्शन किया था ऐसे में इस बात की उम्मीद है कि शायद ये टीम कमिंस को रिलीज ना करे।
आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी से पहले माना जा रहा है कि रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है और इसके 4 से बढ़ाकर 6 किया जा सकता है। ऐसे में हैदराबाद की टीम अपने कप्तान पैट कमिंस को टीम में बनाए रख सकती है जिसे आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में इस टीम ने खरीदा था। कमिंस के अलावा ये टीम अभिषेक शर्मा को टीम में जरूर बनाए रखना चाहेगी जो ऊपरी क्रम के तूफानी बल्लेबाज हैं और इनकी बल्लेबाजी कितनी शानदार है उसे समने इस सीजन में देखा था।
हैदराबाद की टीम अपने साथ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को जोड़े रख सकती है जो बेहतरीन स्पिनर तो हैं ही साथ ही साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। सुंदर टीम के लिए ओपन भी कर सकते हैं और मध्यक्रम में टीम के लिए रन जुटाने की भी क्षमता रखते हैं। सुंदर के रूप में इस टीम के पास एक शानदार ऑलराउंडर हैं जो टीम में हों तो बल्लेबाजी और गेंदबाजी में विकल्प बढ़ाते हैं। अगले सीजन से पहले ये टीम ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन को टीम में बनाए रख सकती है जो टी20 प्रारूप के लिए शानदार बल्लेबाज हैं और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
हैदराबाद की टीम अपने अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में बनाए रख सकती है जो लंबे अरसे से इस टीम के साथ हैं और वो कप्तानी का भी विकल्प उपलब्ध करवाते हैं। किसी विशेष परिस्थिति में भुवनेश्वर कुमार टीम के लिए कप्तानी भी करते रहे हैं और इसका फायदा हैदराबाद को मिलता है। भुवी स्विंग कराने में माहिर हैं और वो शुरुआत में साथ ही डेथ ओवर्स में भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं जिससे टीम को काफी फायदा मिलता है।
हैदराबाद की टीम इस बार जिन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है उसमें एडन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे, अनमोलप्रीत सिंह, उमरान मलिक, नीतिश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शहजाद अहमद, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट हो सकते हैं। आईपीएल 2024 में हैदराबाद के पास कुल 25 खिलाड़ियों का दल था जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ी थे।
आईपीएल 2024 में हैदराबाद की टीम
अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।