नई दिल्ली: एमएस धोनी के कप्तान बनने के बाद आखिकार चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार 5 मैच के बाद जीत नसीब हुई और 7वें मैच में उसे लखनऊ के खिलाफ 5 विकेट से जीत मिली। धोनी का बतौर कप्तान ये इस सीजन काे दूसरा मैच था। धोनी ने बतौर कप्तान पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेला था, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। सीएसके ने अब तक 7 में से 2 मैच जीते हैं और 4 अंक के साथ ये टीम अंकतालिका में 10वें नंबर पर है।
ऋषभ पंत की टीम के खिलाफ लखनऊ में मैदान पर माही मैजिक चला और इस उम्र में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने सबको हैरत में डाल दिया। धोनी ने विकेटकीपिंग करते हुए कैच पकड़ा, स्टंप किया, लखनऊ के एक बल्लेबाज को रन आउट किया और आखिरी में बेहतरीन बैटिंग करते हुए मैच को फिनिश किया और इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इस मैच में लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 166 रन बनाए और सीएसके ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच जीत लिया।
धोनी ने लखनऊ के खिलाफ 7वें नंबर पर बैटिंग की और फिर 236.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 11 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से नाबाद 26 रन की पारी खेलते हुए टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। धोनी ने इस मैच की पहली पारी में विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत का कैच पथिराना की गेंद पर पकड़ा जो 63 रन बना चुके थे और सीएसके के लिए घातक साबित हो रहे थे। उन्होंने आयुष बदोनी को स्टंप आउट किया जबकि अब्दुल समद को रन आउट किया। ये दोनों भी तेज गति से लखनऊ के लिए रन बना रहे थे।
धोनी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया और वो इस लीग में इस खिताब को जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। उन्होंने ये कमाल 43 दिन 281 दिन की उम्र में किया। इस खिताब को जीतकर उन्होंने कोहली और वार्नर की बराबरी कर ली। धोनी ने आईपीएल में 18वीं बार ये खिताब जीता और इन दोनों ने भी इस लीग में इतनी ही बार ये टाइटल जीता है। धोनी इस लीग में सबसे ज्यादा उम्र में ये खिताब जीतने वाले पहले कप्तान भी बने। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब (17 बार) जीतने वाले खिलाड़ी भी बने।
IPL में प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
43 वर्ष 281 दिन – एमएस धोनी
43 वर्ष 060 दिन – प्रवीण तांबे
41 वर्ष 223 दिन – शेन वॉर्न
41 वर्ष 181 दिन – एडम गिलक्रिस्ट
41 वर्ष 035 दिन – क्रिस गेल
IPL में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले खिलाड़ी
25 – एबी डिविलियर्स
22 – क्रिस गेल
19 – रोहित शर्मा<br>18 – एमएस धोनी
18 – डेविड वार्नर
18 – विराट कोहली</p>
विकेट के पीछे 200 शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बने
आईपीएल में बतौर विकेटकीपर धोनी विकेट के पीछे 200 शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वहीं वो इस लीग में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को स्टंप आउट करने वाले विकेटकीपर भी हैं। धोनी अब तक 46 खिलाड़ियों को स्टंप आउट कर चुके हैं।
IPL इतिहास में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर्स
200 – एमएस धोनी
182 – दिनेश कार्तिक
126 – एबी डिविलियर्स
IPL में सबसे ज्यादा स्टंपिंग
46 – एमएस धोनी
37 – दिनेश कार्तिक
32- रॉबिन उथप्पा
26 – डब्लू साहा
23 – ऋषभ पंत