नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में धोनी ने 11 गेंदों में 16 रन बनाए। वह आखिरी ओवर में आउट हुए और अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच के बाद धोनी के बैटिंग ऑर्डर और बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी धोनी की फिनिशिंग काबिलियत पर सवाल उठाए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सहवाग का कहना है कि उन्हें याद नहीं कि हाल के समय में धोनी ने कब टीम को मैच जिताए हैं। उन्होंने क्रिकबज से कहा, “20 में 40 रन बनाना मुश्किल काम है। चाहे कोई खिलाड़ी कितना भी बड़ा क्यों न हो, यह मुश्किल काम है। आप एक या दो मौकों पर जीतते हैं, बस इतना ही। मुझे याद है कि धोनी ने अक्षर पटेल की गेंद पर 24 या 25 रन बनाए थे और एक बार धर्मशाला में उन्होंने इरफान पठान की गेंदों पर 19 या 20 रन बनाए थे।” उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “आप बस एक या दो मैच याद रख सकते हैं। कोई भी हालिया मैच आपको याद नहीं आता। पिछले पांच सालों से सीएसके 180 से ज़्यादा का स्कोर नहीं बना पाई है।”
रविवार को खेले गए मैच में फैंस को उम्मीद थी कि चेन्नई की टीम मुकाबला जीत जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आखिरी ओवर में क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा ही थे। संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर के साथ मैच का रुख बदल दिया। आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी, लेकिन दिग्गज फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी के आउट होते ही उम्मीदों को बड़ा झटका लगा और आखिरकार टीम के हाथ हार ही आई।