नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)के प्लेऑफ में 1 ही दिन 3-3 टीमों ने जगह बना ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार (18मई) गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया और 18 अंक के साथ प्लेऑफ में क्वालिफाई कर गई। गुजरात के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) भी प्लेऑफ में पहुंच गई। दोनों टीमों के 17-17 अंक हैं।
अब प्लेऑफ में 1 जगह के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC), मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच लड़ाई है। इन 3 टीमों में केवल मुंबई ही 18 अंक तक पहुंच सकती है। दिल्ली की टीम 17। दोनों में से 1 ही 17 या इससे ज्यादा अंक हासिल कर पाएगी, क्योंकि 21 मई को दोनों को भिड़ना है।
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उम्मीद
एक अन्य दावेदार लखनऊ की टीम 16 अंक तक पहुंच सकती है। मुंबई की स्थिति मजबूत है। उसे 18 अंक तक पहुंचने के लिए पंजाब और दिल्ली को हराना होगा। ऐसा होने पर दिल्ली 17 तक नहीं पहुंच पाएगी। लखनऊ को तीनों मैच जीतने के बाद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली और मुंबई 16 अंक या इससे ज्यादा अंक तक न पहुंचे।
तीन मैचों में से एक हार जाए
अगर मुंबई से दिल्ली हार जाती है तो वो बाहर हो जाएगी। अगर दिल्ली जीत जाती है तो मुंबई को पंजाब के खिलाफ अपना अंतिम मैच जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली अपना आखिरी लीग मैच पंजाब से हार जाए। उम्मीद करनी होगी कि लखनऊ अपने बचे हुए तीन मैचों में से कम से कम एक हार जाए।
क्वालिफायर-1 के खेलने की जंग
गुजरात टाइटंस का यह चौथा आईपीएल सीजन है। वह तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। आरसीबी पिछले छह सालों में पांचवीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। हालांकि, पंजाब किंग्स आईपीएल 2014 के बाद पहली बार शीर्ष चार में जगह बनाई है। जीटी, आरसीबी और पीबीकेएस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन अभी भी शीर्ष दो में जगह बनाने की कोशिश करेंगे।
जगह बनाने के दो मौके
इससे उन्हें फाइनल में जगह बनाने के दो मौके मिलेंगे। अंक तालिका में नंबर 1 और 2 पर रहने वाली टीमें आईपीएल 2025 के फाइनल में सीधे प्रवेश के लिए क्वालिफायर 1 में एक-दूसरे से भिड़ेगी। क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर (नंबर 3 और 4 पर रहने वाली टीमों के बीच) के विजेता से खेलेगी।