दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस बीच दिल्ली के खिलाफ पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला किया है. खेल की शुरुआत रात 8:30 बजे होगी. इससे पहले धर्मशाला में बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई. दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 13 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. उनके अगले प्रतिद्वंद्वी पंजाब किंग्स 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह