नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बुधवार को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा था। अपने घर पर पहला मैच खेलने वाली आरसीबी को गुजरात टाइटंस से हार मिली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुजरात की जीत के हीरो वह खिलाड़ी थे जो बीते साल से आरसीबी की जर्सी में नजर आ रहे थे। जर्सी बदलते ही सिराज के तेवर बदले और उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया इस मैच में कई रिकॉर्ड बने।
मोहम्मद सिराज ने बुधवार को अपने चार ओवर के स्पैल में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। उनका इकोनमी रेट 4.80 का रहा। यह सिराज का चिन्नास्वामी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। बीते सीजन में उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।
इस हार के साथ ही आरसीबी किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई। यह टीम अपने घरेलू मैदान पर 44 मैच हारी है। इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स भी उसकी बराबरी पर है। वह भी अरुण जेटली स्टेडियम में 44 मैच हारे हैं। वही कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घर इडन गार्डन पर 37 मैच हारी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम के नए कप्तान रजत पाटीदार ने भी बुधवार को विराट कोहली की बराबरी की। पाटीदार के करियर की भी विराट कोहली की ही तरह रही। कोहली को शुरुआत के दो मैचों में जीत मिली थी जिसके बाद तीसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पाटीदार को भी दो मैचों में जीत मिली और तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
जोस बटलर ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 39 गेंदों में 73 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाए। उन्होंने आऱसीबी के खिलाफ 16 पारियों में 585 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 53.18 का रहा है। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक और दो शतक लगाए। आईपीएल में बटलर के अलावा केवल दो ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने किसी दूसरी टीम के खिलाफ 50 के औसत से 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह कारनामा किया है।