नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च यानी शनिवार से होने जा रही है। सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। IPL 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम से होगी। पिछले सीजन धमाकेदार प्रदर्शन से सनसनी मचाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस बार खिताबी सूखे को समाप्त करना चाहेगी। पिछले साल टीम खिताब जीतने से चूक गई थी। फाइनल में टीम को कोलकाता के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। अब पैट कमिंस की अगुवाई में टीम 23 मार्च को अपने घर यानी हैदराबाद में हल्ला बोलेगी।
दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की टीम नए सीजन का जीत से आगाज करना चाहेगी। राजस्थान की टीम साल 2008 में IPL के पहले सीजन में विजेता बनी थी, लेकिन उसके बाद कभी IPL खिताब जीत नहीं पाई है। IPL 2025 में टीम की कप्तानी एक बार फिर से विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन संभालेंगे। राजस्थान रॉयल्स के पिछले सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो वे क्वालीफायर-2 में हारकर बाहर हो गए थे, लेकिन इस बार उनकी कोशिश खिताब के और ज्यादा नजदीक पहुंचने की होगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान और हैदराबाद का हेड टू हेड रिकॉर्ड जबरदस्त है। IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 11 बार सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की है जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 9 बार बाजी मारी है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 5 बार भिड़ंत हुई है। इसमे 4 बार SRH जीता है जबकि राजस्थान को सिर्फ एक बार जीत मिली है।
IPL 2025 के दूसरे मैच की डिटेल्स
तारीख और दिन: 23 मार्च 2025, रविवार
समय: 3:30 PM
वेन्यू: राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)
दोनों टीमों का स्क्वॉड
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, संदीप शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, नीतीश राणा, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, अशोक शर्मा, फजलहक फारूकी, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाफा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, युद्धवीर सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद: हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, एडम जम्पा, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, ब्रायडन कार्स, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, अनिकेत वर्मा, अथर्व ताइडे, सचिन बेबी।