नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम के कप्तान ऋषभ पंत को रीलिज कर दिया था। इसके बाद दिल्ली को एक ऐसे अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत थी जो टीम की कमान संभाल सके। इसके बाद दिल्ली ने नीलामी में केएल राहुल को 14 करोड़ में खरीदा और इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें ही अगले सीजन के लिए दिल्ली का कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स अब ऋषभ पंत के बाद केएल राहुल नहीं बल्कि भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम की कप्तानी सौंप सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स अब आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल की कप्तानी की जिम्मेदारी देने पर विचार कर रही है। हालांकि दिल्ली फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में केएल राहुल और फॉफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों को खरीदा था जिन्होंने आईपीएल में कप्तान की है, लेकिन ये टीम अक्षर पटेल पर अपना भरोसा दिखा रही है जो इस फ्रेंचाइजी के साथ साल 2019 से जुड़े हुए हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने आईपीएल 2025 की नीलामी के बाद अक्षर पटेल को फ्रैंचाइजी का कप्तान बनाए जाने के संकेत दिए थे। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अक्षर पटेल आईपीएल 2024 में दिल्ली के उप-कप्तान थे और अगले सीजन में वो टीम के नए कप्तान भी हो सकते हैं। जिंदल ने कहा था कि कप्तानी के बारे में बात करना अभी थोड़ा जल्दबाजी होगी। अक्षर पटेल बहुत लंबे समय से फ्रैंचाइजी के साथ हैं और वे पिछले साइकल में उप-कप्तान थे, इसलिए हमें नहीं पता कि यह अक्षर होगा या कोई और।
अक्षर पटेल ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की अगुआई भी की थी, जब ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने एक मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। अक्षर पटेल को हाल ही में भारतीय टी20 टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं जबकि टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी ऑलराउंडर अक्षर पटेल के हाथों में होगी। इससे पहले अक्षर पटेल विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में गुजरात की कप्तानी कर रहे थे।