नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह शामिल थे। इस फ्रेंचाइजी ने शशांक सिंह को 5.5 करोड़ जबकि प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। दो खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद पंजाब किंग्स भारी-भरकम पर्स के साथ नीलामी में शामिल होगी, लेकिन इससे पहले इस टीम के द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी शशांक सिंह ने बड़ी बात कही है।
शशांक सिंह ने ने 2025 में फ्रैंचाइजी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कप्तान की भूमिका दी जाती है तो वह इसके लिए तैयार हैं और फ्रैंचाइजी को अपना पहला खिताब जीतने में मदद करना चाहते हैं। शशांक सिंह ने आईपीएल 2024 में बल्ले से धाकड़ प्रदर्शन किया था और इसकी वजह से ही पंजाब ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया था। उन्होंने आईपीएल पंजाब किंग्स के लिए 14 पारियों में 44.25 की औसत और 164.65 की स्ट्राइक रेट से से 354 रन बनाए थे साथ ही इस दौरान दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली थी।
न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू के दौरान शशांक सिंह से आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा कि उनके पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है साथ ही वो टीम की कप्तानी कर सकते हैं और आईपीएल टाइटल जीत सकते हैं।शशांक सिंह ने कहा कि ईमानदारी से, मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं पिछले पांच सालों से डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहा हूं और टचवुड, मैं अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। यहां तक कि छत्तीसगढ़ के लिए भी अगर प्रबंधन मुझे टीम का नेतृत्व करने में सक्षम मानता है तो मैं इसे खुशी से स्वीकार करूंगा। मुझे लगता है कि मेरे पास एक टीम का नेतृत्व करने और चैंपियनशिप जीतने की क्षमता है।
शशांक सिंह ने आगे कहा कि अगर पंजाब किंग्स मुझे कप्तान के रूप में आजमाना चाहती है, तो मैं उस अवसर को दोनों हाथों से लपकूंगा और उसका सही इस्तेमाल उपयोग करूंगा। मैं आभारी रहूंगा लेकिन मैं कुछ भी उम्मीद नहीं कर रहा हूं। टीम के लिए मेरी जिम्मेदारी बिल्कुल भी नहीं बदलती है। मेरा काम मैदान पर जाकर टीम के लिए 110 फीसदी देना और टीम को जीत दिलाना है। आपको बता दें कि पंजाब ने अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है और इस नीलामी में ये टीम बड़े पर्स के साथ मजबूत टीम बनाने की पूरी कोशिश करेगी।