नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या मैच में ताबातोड़ बल्लेबाजी
बल्लेबाजी करने आई दिल्ली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 162 रनों पर ही रोक दिया। वहीं, दिल्ली के इस लक्ष्य को पीछा करने उतरी आरसीबी ने सिर्फ 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए और इस मैच को छह विकेट से जीत लिया। वहीं, विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने इस मैच में ताबातोड़ बल्लेबाजी की। विराट कोहली 47 गेंदों पर 51 रन और क्रुणाल पंड्या 47 गेंदों पर 73 रनों की एक शानदार पारी खेली।
विराट कोहली काफी अच्छे फॉर्म में
आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अगर आईपीएल में उनकी उम्र को देखा जाए तो वह अपनी बढ़ती उम्र के साथ और जवान हो रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो जैसे-जैसे विराट कोहली का उम्र बढ़ रहा है वैसे ही आईपीएल में उनका एवरेज स्कोर भी तेजी से बढ़ रहा है। विराट कोहली अभी 36 साल के हैं और 35 साल की उम्र से ऊपर उनका स्ट्राइक रेट 148.37 का है और वह 62.31 औसत बल्लेबाजी के साथ रन बना रहे हैं।
क्या कहता है आंकड़ा?
वहीं, विराट कोहली 30-35 की उम्र में 128.46 स्ट्राइक रेट के साथ 35.07 औसल बल्लेबाजी कर रहे हैं। अगर बात की जाए कोहली की 25-30 की उम्र तो तो इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.96 का था और औसत बल्लेबाजी 46.92 का था। 25 साल से कम उम्र में विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 124.13 का था और इस दौरान वह 31.56 औसत बल्लेबाजी के साथ रन बनाए।
क्रुणाल पंड्या ने हासिल किया ये मुकाम
दिल्ली वर्सेस बेंगलुरु के मैच में क्रुणाल पंड्या एक बार फिर से मैन ऑफ द मैच बनें। इसी के साथ उन्होंने इस आईपीएल सीजन में दो बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत लिया। मालूम हो कि आईपीएल 2025 के इस सीजन में अब तक केवल 6 खिलाड़ियों ने ही 2-2 मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीते हैं, जिसमें क्रुणाल पंड्या, विल जैक्स, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और मिचेल स्टार्क शामिल है। वैसे इन सभी में एक चीज कॉमन भी है। ये सभी खिलाड़ी कभी न कभी राजस्थान रॉयल के लिए खेल चुके हैं।