भोपाल: स्थानीय बाबे आली क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जा रही चौथी सैयद शकील मोहम्मद T20 ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में आज आईपीएल प्लेयर अनिकेत वर्मा की शानदार बल्लेबाजी 120 रन 11 चौके एवं 10 छक्कों की मदद से फेथ क्रिकेट क्लब ने मयंक क्रिकेट अकादमी को पांच विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
मयंक क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओजस यादव के 74 और अरबाज़ उद्दीन के 38 रनों के सहारे 181 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया। प्रांकेश राय एवं अलंकृत ने दो दो विकेट प्राप्त किए।जवाबी पारी खेलते हुए फेथ क्रिकेट क्लब ने अनिकेत वर्मा की शानदार बल्लेबाजी मात्र 44 गेंद पर 120 रन जिसमे 11 चौके और 10 छक्के शामिल थे और गौरव पिचोनिया के 22 रनों के सहारे यह मैच 5 विकेट से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अनिकेत वर्मा रहे।
मास्टर ग्रुप में दूसरा सेमीफाइनल आरएनटीयू और अलीशा के मध्य खेला गया जिसमें आरएनटीयू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुक्तदिर उल्ला की शानदार गेंदबाजी के सामने मात्र 123 रनों पर आउट हो गई। अलीशा की तरफ से अभिषेक ने 27 और बासित ने 26 रनों का योगदान दिया वही मुक्तदिर उल्ला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 25 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए।
जवाबी पारी खेलते हुए आरएनटीयू की टीम अभिषेक चंदेल के 37 और जयदेवनानी के 30 रनों के सहारे 8 विकेट के नुकसान पर यह रन बनाकर दो विकेट से इस मैच को जीत कर मास्टर ग्रुप के फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मुक्तदिर उल्ला रहे। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीडीसीए के उपाध्यक्ष सुशील सिंह ठाकुर, बीएस एस के अमीर महबूब तथा पार्षद जहीर खान द्वारा दिया गया। इस अवसर पर सेंटमाइकल क्रिकेट अकादमी के सैयद अवान शकील तथा सैयद अयान शकील उपस्थित रहे।