भोपाल: 27 मार्च से 11 अप्रैल 2025 तक। आई.एस.एस.एफ. वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन अर्जेटीना मे 12 से 22 अप्रैल 2025 तक आई.एस.एस.एफ. वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन पैरू (लीमा) में किया जा रहा है। इन दोनों अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ी एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और आर्शी चौकसे 50 मी. 03 पोजीशन इवेन्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगें।
म.प्र. राज्य खेल अकादमी के दोनों ही शूटर्स एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और आर्शी चौकसे अपने नवीन नेशनल रिकार्ड के साथ भारत में पहले स्थान पर है। खेल अकादमी के दोनों शूटिंग खिलाड़ियों एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और आर्शी चौकसे को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए विश्वास कैलाश सारंग ने अपनी शुभकामनाऐं प्रेषित की है।