अदविक गोयल एवं ऐषवी जैन ने जीता एकल खिताब
इंदौर: इंदौर टेनिस क्लब के द्वारा आयोजित की गई आई.टी.सी. इंदौर ओपन मिनी जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में खेले गए फाइनल मुकाबलो में बालक वर्ग से अदविक गोयल तथा बालिका वर्ग से ऐषवी जैन ने खिताबी जीत दर्ज की। पुरूस्कार वितरण श्री अनिल धूपर, महासचिव, अखिल भारतीय टेनिस संघ, श्री अनिल महाजन, अध्यक्ष, म. प्र. टेनिस संघ, श्री बी. एस. छाबड़ा, श्री अर्जुन धूपर, ट्रस्टी, इंदौर टेनिस क्लब, के आतिथ्य में किया गया। समारोह का संचालन इरफान अहमद द्वारा किया गया।
बालक बर्ग-10 वर्ष आयु (फाइनल)
अदविक गोयल विवि अक्षज कुमार 7-5, 6-3
बालिका बर्ग-10 वर्ष आयु (फाइनल)
ऐषवी जैन विवि दिवेना धूपर 6-3, 6-2