इंदौर। 1 दिसंबर 2017। दूसरी वरीयता प्राप्त बोस्निया की डिआ हेरडेजल्स व ताईपे की चिंग वेन शू ने उलटफेर करते हुए इंदौर ओपन 15 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ वूमंस टेनिस चैंपियनशिप के महिला युगल खिताब अपने नाम किया। फाइनल में उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त उज्बेगिस्तान की अलबिना खाबीबुलिना व किर्गिस्तान कसेनिआ पलकिना को आसानी से मात दी।
इंदौर टेनिस क्लब में मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित इस इनामी चैंपियनशिप का महिला युगल का फाइनल बेहद आसान रहा। मात्र 45 मिनट में दूसरी वरीयता प्राप्त बोस्निाया की डिआ हेरडेजल्स व ताईपे की चिंग वेन शू ने शीर्ष वरीयता प्राप्त उज्बेगिस्तान की अलबिना खाबीबुलिना व किर्गिस्तान कसेनिआ पलकिना को 6-2, 6-1 से पराजित किया। शुरू से ही बोस्निया व ताईपे की जोड़ी ने मैच पर दबदबा कायम रखा। पहला सेट आसानी से जीतने के बाद दूसरे सेट में उज्बेक व किर्गिस्तानी जोड़ी ने पूरी तरह हार मान ली। विजेता जोड़ी को 955 डॉलर और 12 आईटीएफ अंक मिले। वहीं उपविजेता जोड़ी को 585 डॉलर व 7 अंक हासिल हुए।
युगल वर्ग का पुरस्कार वितरण मध्यप्रदेश टेनिस संघ के सचिव अनिल धूपर, कोषाध्यक्ष बी.एस. छाबड़ा, टूर्नामेंट रैफरी शीतल अय्यर के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर अर्जुन धूपर भी उपस्थित थे। संचालन साजिद लोदी ने किया।
महक का सफर थमा, एना ने दी मात
फाइनल में ओल्गा से होगी भिड़ंत, प्रांजला भी हारी
अब तक धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली स्थानीय खिलाड़ी महक जैन का सफर आखिर खार थम गया। उन्हें सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त मोंटिंग्रो की एना वेसेलिनोविक ने सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से पराजित किया। सवा घंटे चले मुकाबले में एना ने बेहद चतुराई वाला खेल खेला, जिसका जवाब महक के पास नहीं था। एना ने लंबी रैलियां नहीं खेली, और जल्दी-जल्दी अंक हासिल किए। एना की सर्विस और फोरहैंड देखने लायक थे। वहीं महक ने अब तक इस टूर्नामेंट में जो खेल दिखाया था वह उस लय को बरकरार नहीं रख पाई। अब फाइनल में एना का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की ओल्गा डोरोशिना से होगा। ओल्गा ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत की चौथी वरीयता प्राप्त प्रांजला यादलापल्ली को थोड़े संघर्ष के बाद 6-3, 7-5 से पराजित किया। ओल्गा ने पहला सेट आसानी से जीता। लेकिन दूसरे सेट में प्रांजला ने जोरदार वापसी की और 2-5 से पिछडऩे के बाद सेट को 5-5 की बराबरी पर ला दिया। लेकिन प्रांजला इस वापसी को जीत में नहीं बदल सकी। ओल्गा ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया मैच जीत कर फाइनल में दस्तक दी।
महिला एकल का खिताबी मुकाबला 2 दिसंबर शनिवार को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। मैच समाप्ती के पश्यात पुरस्कार वितरण एडीजी अजय कुमार शर्मा के आतिथ्य में होगा।