भोपाल। पार्थ साहनी की शानदार बल्लेबाजी 89 रन की मदद से उज्जैन ने भोपाल डिविजन को तीन विकेट से हराकर जेएनभाया T20 ट्रॉफी में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जे. एन.भाया टी 20 ट्रॉफी डिवीज़नल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज ग्वालियर के SMRSC स्टेडियम में भोपाल और उज्जैन की टीमों के बीच खेला गया। मुकाबले में भोपाल डिविजन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 208 रन बनाएं।भोपाल से पृथ्वीराज तोमर ने 71 रन और रितिक टाडा ने 61 रनो की नाबाद पारी खेली।उज्जैन डिविजन से गेंदबाजी में पंकज, ईशान, पार्थ और अंकुर चौहान ने एक-एक विकेट लिए।
जवाब में उज्जैन डिविजन ने बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 209 रन बनाकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। उज्जैन से पार्थ साहनी ने 89 रनो की पारी खेली जबकि अर्पित पटेल 23 रन बनकर नाबाद रहे।भोपाल से गेंदबाजी में अनुभव और आकाश ने 2-2, पवन, राहुल और तनिष्क यादव ने एक -एक विकेट लिया। प्लेयर ऑफ़ द फाइनल मैच उज्जैन डिविजन के पार्थ साहनी रहे।