भोपाल। एशियन यूथ चेस चैंपियनशिप में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली प्रदेश की बेटी नित्यता जैन की नजरें अब वर्ल्ड चैंपियनशिप पर टिक गई हैं। वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में पीला तमगा जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाना चाहती हैं। थाईलैंड में आयोजित एशियन यूथ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहली बार भोपाल आई नित्यता ने कही। उन्होंने कहा कि यदि मुझे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, तो मैं जरूर स्वर्ण जीतूंगी। नित्यता ने अंडर-14 आयु समूह बालिका वर्ग के टीम इवेंट में ब्रिष्टि और दिव्या के साथ मिलकर सोना जीता था। उन्होंने व्यक्तिगत इवेंट में कांस्य पदक भी हासिल किया था।
अपनी सटीक चालों से अच्छे-अच्छे दिग्गजों को मात देने वाली नित्यता कलम से धनी हैं। वे लेखन का शौक रखतीं हैं हालांकि उन्होंने अभी कुछ फिक्सन ही लिखे हैं। वे अपने इस शौक को आगे बढ़ाना चाहतीं हैं। इस पर वे कहतीं हैं कि मैं एक अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ अच्छी लेखक भी बनना चाहतीं हूं। एशियन चैंपियनशिप के दौरान नित्यता वर्ल्ड चैंपियन दिव्या देशमुख को मात दे चुकी हैं। स्पर्धा के तीसरे चक्र में नित्यता ने करीब चार घंटे तक चले मुकाबले में दिव्या को हार के लिए विवश कर दिया था। उन्होंने एक-एक कर दिव्या के सभी मोहरे चेस बोर्ड के बाहर कर दिए थे।