नई दिल्ली। भारत के शीर्ष निशानेबाजों में शामिल जीतू राय ने 61वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में नये रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। जीतू ने 233 अंक बनाये जो फाइनल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। स्पर्धा में नौसेना के ओंकार सिंह 222.4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। सेना के जय सिंह ने 198.4 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
टीम स्पर्धा में भी जीतू को गोल्ड मिला। सेना का प्रतिनिधित्व करने वाले जीतू ने जय सिंह और ओमप्रकाश मिथेर्वाल के साथ मिलकर 1658 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता। इसमें वायुसेना (1626) की टीम को रजत और पंजाब (1624) को ब्रॉन्ज मिला। पंजाब के अर्जुन सिंह चीमा ने जूनियर 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में 226.5 अंकों के साथ सोने का तमगा अपने नाम किया जिसमें पंजाब के ही सुरेन्द्र सिंह (221.9) को रजत और हरियाणा के अनमोल जैन(205.1) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।