27.1 C
New Delhi
Friday, May 9, 2025

जामरान जावेद की अर्धशतकीय पारी से आरसीसी एनके राई के फाइनल में

भोपाल। जामरान जावेद (74) की आतिशी पारी से आरसीसी ने अंकुर क्रिकेट अकादमी को छह विकेट से हराकर दूसरे एनके राई क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि दूसरा सेमीफाइनल खराब रोशनी के चलते पूरा नहीं हो पाया।

ओल्ड कैंपियन मैदान पर गुरुवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकुर अकादमी ने मोहनीश मिश्रा (66), प्रांजल अग्रवाल (40) और अक्षय तिवारी (33) की पारियों से पांच विकेट पर 178 रन बनाए। इस लक्ष्य को आरसीसी ने आखिरी गेंद पर चार विकेट खोकर हासिल किया। आरसीसी की ओर से जामरान के अलावा मुर्तजा अली ने 37 और अब्दुल अकील ने 26 रन बनाए। अंकुर के गेंदबाज तन्मय, अमरजीत, रिषभ और शाश्वत को एक-एक विकेट मिले। जमरान मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव और वरिष्ठ क्रिकेटर मुजीबउद्दीन ने पुरस्कृत किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles