17.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

जो रूट बने टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले चौथे प्लेयर, बन गए स्पेशल क्लब का हिस्सा

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है, जिसके दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मेहमान टीम की स्थिति काफी मजबूत थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए थे और उनकी बढ़त 533 रनों की हो गई थी। वहीं इंग्लैंड टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी जो रूट के बल्ले से एक और बड़ा कमाल देखने को मिला जिसमें वह दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर जहां 73 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे तो वहीं ये उनकी टेस्ट क्रिकेट में 100वीं फिफ्टी प्लस स्कोर की पारी भी थी, जिससे वह एक ऐसे स्पेशल क्लब का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें पहले सिर्फ 3 दिग्गज ही शामिल थे।

रूट ऐसा करने वाले बने इंग्लैंड के पहले प्लेयर

जो रूट के लिए साल 2024 अब तक काफी शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने लगातार टेस्ट क्रिकेट में अपने दबदबे का एहसास कराया है। वहीं इसी साल वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। अब रूट ने ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज करने में कामयाब नहीं हो सका था। जो रूट टेस्ट में इंग्लैंड के लिए 100 फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले ऐसा सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने किया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है और अब इस लिस्ट में जो रूट की भी एंट्री हो गई है।

टेस्ट क्रिकेट में 100 फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर (भारत) – 119
जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 103
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 103
जो रूट (इंग्लैंड) – 100

वेलिंग्टन टेस्ट में इंग्लैंड की जीत लगभग तय

इंग्लैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी जीत को लगभग तय कर लिया था, जिसमें मैच का परिणाम तीसरे दिन भी आ सकता है। न्यूजीलैंड टीम की पहली पारी को सिर्फ 125 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने 155 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक 378 रन बनाने के साथ मेजबान कीवी टीम को इस मुकाबले से पूरी तरह बाहर कर दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles