नई दिल्ली: आईपीएल 2025 की नीलामी से ठीक पहले आरसीबी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी महिपाल लोमरोर रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में धमाका मचा रहे हैं। राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे महिपाल ने एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया। यही नहीं इस दोहरे शतक से ठीक पहले उन्होंने पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 111 रन की शतकीय पारी खेली थी। महिपाल जिस तरह से रन बना रहे हैं ये उन्हें आईपीएल की नीलामी में जरूर फायदा पहुंचाएगा।
महिपाल ने लगाया दोहरा शतक
राजस्थान के लिए उत्तराखंड से खिलाफ खेलते हुए महिपाल ने पहली पारी में अपना दोहरा शतक 253 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 18 चौके लगाए। वहीं खबर लिखे जाने तक महिपाल ने पहली पारी में 9 छक्के और 23 चौकों की मदद से नाबाद 251 रन बना लिए थे। महिपाल के अलावा कार्तिक शर्मा ने भी पहली पारी में राजस्थान के लिए शतक लगाया और 115 गेंदों पर 113 रन की पारी खेल दी। कार्तिक ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और 11 चौके भी लगाए। महिपाल और कार्तिक की पारी के दम पर राजस्थान ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में 7 विकेट पर 595 रन बना लिए थे।
आईपीएल की बात करें तो महिपाल साल 2024 में आरसीबी के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन अगले सीजन के लिए आरसीबी ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया उसमें उनका नाम नहीं था। आरसीबी ने महिपाल को रिलीज कर दिया है और वो अगली नीलामी में नजर आने वाले हैं। महिपाल आरसीबी के साथ साल 2022 में जुड़े थे और उन्हें इस टीम ने 95 लाख में खरीदा था। इससे पहले महिपाल साल 2018 से लेकर 2021 तक राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए थे और इस टीम ने उन्हें 20 लाख में खरीदा था।