भोपाल: कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के विभागीय ग्रुप मे डीजीपी इलेवन ने कमिश्नर 11 नगर निगम को 80 रन से हरा किया ख़िताब पर कब्ज़ा किया।
स्थानीय ओल्ड केम्पीयन खेल मैदान पर स्पोर्ट्स एज और विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में कैलाश सारंग स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आठवीं मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज विभागीय ग्रुप के फाइनल मुकाबले मे डीजीपी 11 और कमिश्नर 11 नगर निगम के बीच मैच खेला गया जिसमें डीजीपी 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डीजीपी 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन बनाएं जिसमें हेमंत शाक्य ने 32 रन, प्रज्ञा बालरे ने 26 रन, शुभम चौहान ने 24 रन, विनय वर्मा ने वह 22 रन जबकि संदीप सूर्यवंशी ने 20 रन बनाए। कमिश्नर 11 नगर निगम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नमन ने 3 जबकि मुदस्सर आलम और अक्षय परोचे ने 2-2 विकेट लिए। बिट्टू को 1 विकेट मिला।
जवाबी पारी खेलने उतरी कमिश्नर 11 नगर निगम की टीम 17.5 ओवर में 99 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमें विजय परोचे 18 रन, ओम और निवेश ने 14-14 रन जबकि बिट्टू और करण ने 12-12 रन की पारी खेली। डीजीपी 11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शुभम चौहान ने 31 रन देकर 4 विकेट, अंकुश सराठे ने 14 रन देकर 3 विकेट, संदीप सूर्यवंशी ने 7 रन देकर 2 विकेट, जबकि विनय वर्मा ने 8 रन देकर 1 विकेट लिया। शुभम चौहान को दोहरे प्रदर्शन के लिए आरएनटीयू मैन ऑफ द मैच दिया गया। फाइनल में से पुरस्कार वितरण बीडीसीए उपाध्यक्ष डॉ सुशील सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में और डीसीपी जोन 3 रियाज इकबाल के अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर श्याममूर्ति, नंदजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राम कृष्ण यदुवंशी, वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप कुरापा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय कमेंटेटर विकास यादव ने किया।
प्रतियोगिता मे यह रहे सर्वश्रेष्ठ:
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : प्रज्ञा बालरे डीजीपी इलेवन।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : अंकुश सराठे डीजीपी इलेवन।
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर : विजय परोचे कमिश्नर इलेवन।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी : विनय वर्मा डीजीपी इलेवन।