भोपाल। पूर्व वर्ल्ड न 2 राजधानी के क्यूईस्ट कमल चावला, एशियन 6 रेड स्नूकर व टीम स्नूकर चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगें। बैंगलूरू मे सम्पन्न हुए नेशनल सलेक्शन कैम्प में पूर्व 6 रेड नेशनल चैम्पियन कमल ने 24 खिलाडियों में तीसरा तथा स्नूकर में चौथा स्थान हासिल किया।
कर्नाटक स्टेट बिलियर्ड्स एसोसिएशन के बैंगलूरू स्थित हॉल में सम्पन्न नेशनल सलेक्शन कैम्प के अंतर्गत 6 रेड स्नूकर मकाबलों में नेशनल चैम्पियनशिप न होने के कारण पिछले और इस वर्ष के 24 खिलाडियों के मध्य मुकाबले आयोजित किये गये। कमल ने यहॉ पीएसपीबी के लक्ष्मण रावत को 4-2 (29-28, 20-35, 56-30, 00-43, 53-00, 26-22) से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। स्नूकर के मुकाबलों में वे चौथे स्थान पर रहे। कमल अगले माह दोहा में खेली जाने वाली 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप में एकल वर्ग में तथा टीम स्नूकर चैम्पियनशिप में दिल्ली के संदीप गुलाटी के साथ टीम स्पर्धा में भाग लेंगें। उल्लेखनीय है कि 2011 में पहली एशियन 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप में कमल ने देश को पहला पदक (कॉस्य पदक) दिलाया था। कमल ने वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप, एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप व एशियन इंडोर गेम्स जैसी विश्व की प्रतिष्ठित स्पर्धाओं में देश के लिए 8 अंतरराष्ट्रीय पदक अर्जित किये हैं।