भोपाल। राजधानी के विक्रम अवार्डी स्नूकर खिलाडी कमल चावला ने ईजिप्ट में खेली जा रही आईबीएसएफ 6 रेड वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया। खिताबी मुकाबले में उन्हें गतविजेता वेल्स के डेरेन मोर्गन के हाथों 6-4 से शिकस्त मिली। कमल पहली बार वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप के फायनल मंे पहुॅचे थे। पूर्व में वे वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप व वर्ल्ड टीम स्नूकर चैम्पियनशिप में कॉस्य पदक जीत चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमल का यह सातवॉ मेडल है। ओबी अग्रवाल (1984), पंकज आडवानी (2003, 2014, 2015) के बाद कमल देश के तीसरे स्नूकर खिलाडी है, जिन्होंने वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप के फायनल में प्रवेश किया है।
पहली बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप का फायनल खेल रहे कमल चावला शुरूआत में 1-4 से पीछे थे। लेकिन उन्होनें लगातार तीन फ्रेम जीतकर स्कोर 4-4 से बराबर कर स्वर्ण पदक के मैच को रोमांचक बना दिया। इस दौरान उन्होने गतविजेता मोर्गन को एक भी मौका नहीं दिया। लेकिन दो दशक प्रोफेशनल सर्किट के अनुभवी मोर्गन ने अपने सघे हुए खेल के सहारे 9 वे फ्रेम में 60 व 10 वें फ्रेम में 45 के ब्रेक के साथ जीत दर्ज कर लगातार दूसरी बार विश्व विजेता का ताज अपने नाम किया।
इससे पूर्व कमल ने ग्रुप में अपने तीनों मैच जीते। ग्रुप में उन्होंने वेल्स के एलेक्स को 4-1, जोर्डन के शराफ माईता को 4-2 व लेबनान के यासिन मूसा को 4-3 से हराकर गु्रप में पहला स्थान हासिल किया। नाकआउट दौर में भारत के ही संदीप गुलाटी को 4-3, हॉगकांग के ची वेई को 4-1 से परास्त कर र्क्वाटर फायनल में कदम रखा। क्वार्टर फायनल में मलेशिया के किन हू मो को 5-4 से हराकर सेमीफायनल में प्रवेश किया। जहॉ उन्होंने पंकज आडवानी को नाकआउट के पहले राउंड में हराकर उलटफेर करने वाले पाकिस्तान के बाबर मसीह को 5-3 से हराकर फायनल में प्रवेश किया था। अब वे पुष्पिंदर सिंह के साथ टीम चैम्पियनशिप के मुकाबलांे में खेलेगें।