भोपाल: 6 रेड स्नूकर के वर्ल्ड चैम्पियन भोपाल के कमल चावला ने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के लक्मण रावत को कड़े मुक़ाबले में 5-4 से हराकर देश की प्रतिष्ठित पीवायसी मोतीलाल ओसवाल ऑल इंडिया स्नूकर चैम्पियनशिप जीत ली. कमल ने 139 अंकों का सबसे बड़ा ब्रेक भी अपने नाम किया. प्रतियोगिता का आयोजन 9-14 मार्च तक पीवायसी हिन्दू जिमखाना, पुणे द्वारा किया गया.
होली के दिन 14 मार्च को खेले गए ख़िताबी मुकाबले में कमल 0-2 से पिछड़ गए. अगले 4 फ्रेम लगातार जीतकर कमल ने 4-2 की बराबरी की. युवा लक्मण ने भी पलटवार कर स्कोर 4-4 कर दिया. निर्णायक फ्रेम जीतकर कमल ने 5-4 से इस संघर्षपूर्ण मुकाबले पर विराम लगाया.
इसके पहले सेमीफाइनल में कमल ने महाराष्ट्र के शिवम् अरोरा को 5-1 से हराया. इस मैच में कमल ने पहले ही फ्रेम में 139 का ब्रेक मारा. क्वार्टर फाइनल में उन्होंने फैसल खान को एकतरफा 4-0 से शिकस्त दी. प्रतियोगिता के आयोजक प्रमुख अरुण बर्वे और समर खंडेलवाल थे.