भोपाल। कमला देवी पब्लिक स्कूल में खेली जा रही सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल प्रयोगिता में आज तीसरे दौर के मैच खेले गए।
पहला मैच कमला देवी पब्लिक स्कूल भोपाल और उन्नति अकादमी धार के मध्य खेला गया जिसमे कमला देवी पब्लिक स्कूल की ओर से आदित्य सिंह ने गोल किया और मुकाबला जीत लिया।
जबकि दूसरा मैच ग्वालियर ग्लोरी और ज्योति सीनियर सेकंडरी हरदा के बीच खेला गया यह मुकाबला फुलटाइम तक गोल रहित रहा और पेनाल्टी शूट आउट में ग्वालियर ग्लोरी ३:2 से मुक़ाबला अपने नाम किया।