34.8 C
New Delhi
Friday, March 14, 2025

बास्केटबाल में मप्र को केरल ने 77-55 अंकों से हराया

भोपाल। 36वीं यूथ नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशिप के बालक वर्ग में मप्र को आज केरल के हाथों 77-55 अंकों से पराजय का सामना करना पडा। नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशिप, कोयंबटूर (तमिलनाडू) मंे खेली जा रही है। स्पर्धा के दूसरे दिन अपने दूसरे लीग मुकाबले मे शानदार खेल खेलने के बावजूद मप्र को केरल ने 77-55 अंकों से हरा दिया। पहले ही क्वार्टर में केरल ने 23-13 अंकों की बढत हासिल कर ली। दूसरे क्वार्टर में मप्र के लडकों ने शानदार लॉग शूटिंग व ड्राईव इन शॉट से 25 अंक बनाये। मध्यांतर तक मप्र 38-38 से पीछे था। तीसरे क्वार्टर में मप्र के लडकांे से अच्छा डिफेंस कर 46-42 की अग्रता बनाई। यहॉ से लगने लगा था कि मुकाबला मप्र के पक्ष मंे आ जायेगा। लेकिन केरल के लंबे कद के पावर फारवर्ड प्रणव ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से मप्र से जीत छीन ली।
तीसरे क्वार्टर के समाप्ति पर केरल टीम 56-47 से आगे हो गई थी। अंततः केरल ने 77-55 से यह मुकाबला अपने पक्ष में किया। मप्र की ओर से कप्तान ब्रजेश तिवारी ने 23 व हर्ष सिंह ने 17 अंक व केरल की ओर से प्रणव ने 33 अंक बनाए। मप्र का तीसरा मुकाबला कनार्टक से शुक्रवार को होगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles