नई दिल्ली: भारतीय टीम आज 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेल रही है। सीरीज जीतने के लिए दोनों ही टीमों के लिए आज से शुरू हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट अहम है। एक तरफ ग्राउंड में मैच देखने गए फैन्स का जोश सातवें आसमान पर दिखा, तो दूसरी ओर इस दौरान MCG के बाहर कुछ खिलास्तानी समर्थकों और टीम इंडिया के फैंस के बीच झड़प हो गई। दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान गुरुवार को खालिस्तान समर्थक MCG में खालिस्तान का झंडा लेकर पहुंचे। खालिस्तान समर्थकों के इस ग्रुप को भारतीय फैन्स के विरोध का सामना करना पड़ा।
‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारों से दिया जवाब
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया और भारत के समर्थकों ने भारत का तिरंगा झंडा लेकर इन खालिस्तानियों के सामने खड़े हो गए। इसके नजर आए. इसी बीच मेलबर्न पुलिस भी तुरंत ऐक्टिव हो गई। पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश की, जिससे स्थिति में ज्यादा न बिगड़ पाए।
‘इनको कोई लाइमलाइट ही न दी जाए’
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में इस भिड़ंत को लेकर टीम इंडिया के एक फैन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई लाइमलाइट दी जानी चाहिए। वे जो भी करते हैं, मुझे लगता है कि यह इसके लायक नहीं है। वे सिर्फ 5-10 लोग हैं जो यहीं पैदा हुए और यहीं पले-बढ़े हैं। वे कभी पंजाब नहीं गए और अपने लिए यह बकवास एजेंडा चला रहे हैं। भारतीय फैन ने कहा कि मैं पंजाब से आता हूं। वहां ऐसा कुछ भी नही है। इन्हें कोई लाइमलाइट न दी जाए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय प्रशंसक तिरंगे झंडे के साथ “खालिस्तान मुर्दाबाद” और “खालिस्तानी आतंकवादी” नारे लगाते भी दिख रहे हैं।
अहम है बॉक्सिंग डे मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज की बात करें तो इस सीरीज में तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा मैच बारिश के चलते पांचवे दिन ड्रॉ पर खत्म हुआ था। वहीं आज बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत नजर आ रही है, जिसने 66 ओवर के बाद चार विकेट खोकर 240 रन बना लिए हैं। ट्रैविस हेड आज शून्य पर आउट हुए हैं। क्रीच पर स्टीव स्मिथ एक एंड पर हैं और हेड के आउट होने के बाद दूसरे एंड पर नए बल्लेबाज मिच मार्श की एंट्री हुई है।