भोपाल। खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2025 में आज मध्यप्रदेश 9 स्वर्ण, 6 रजत और 11 कांस्य सहित कुल 26 पदकों के साथ सातवें स्थान पर पहुँच गया है।आज मध्यप्रदेश ने एथेलेटिक्स में 1 रजत और कलारिपयट्टू खेल में 1 कांस्य पदक सहित कुल 2 पदक प्राप्त किये। प्रतियोगिता में आज एथेलेटिक्स खेल में म.प्र. के अवदेश ने बालक यूथ अन्डर 18 वर्ग के 1500 मी. रन इवेन्ट में 3:56.78 सेकेण्ड का समय लेकर रजत पदक प्राप्त किया।कलारिपयट्टू में म.प्र की खिलाड़ी कु. प्रियांशी जामलिया और समृद्धि पटेल ने स्वर्ड एण्ड शील्ड और फ्लेक्सिबल स्वर्ड टीम इवेन्ट में बेहतर खेल का प्रदर्शन कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
इसके अलावा कुश्ती के 65 कि.ग्रा. फ्री स्टाइल इवेन्ट के मुकाबले में खेल अकादमी के खिलाड़ी निशित जायसवाल ने हरियाणा के खिलाड़ी रोहित को परास्त कर फायनल मुकाबले में प्रवेश किया। इसी तरह बॉक्सिंग खेल में 65 किग्रा भार वर्ग में जस्रित ने हरियाणा के खिलाड़ी को हराकर फायनल मुकाबले में प्रवेश किया। दोनो ही फायनल मुकाबले कल खेले जायेंगें।
कल के मुकाबले
कल 14 मई को एथेलेटिक्स, बॉक्सिंग, फेंसिंग, वेटलिफ्टिंग, योगासन, कुश्ती, थांग-ता, बास्केटबाल और हॉकी के मुकाबले खेले जावेंगे। प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने बिहार में आयोजित खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में प्रदेश के खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन की सराहना की है, उन्होंने पदक विजेता खिलाडियों बधाई देते हुये, खिलाडियों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।