37.8 C
New Delhi
Thursday, April 17, 2025

KKR vs LSG: दो बार जुर्माने के बावजूद नहीं आ रहे बाज, विकेट लेने के बाद स्पिनर ने नए अंदाज में मनाया जश्न

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में विकेट लेने के बाद नोटबुक स्टाइल में जश्न मानने के कारण चर्चा में आए लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के खिलाफ मंगलवार (8 अप्रैल) को अपने आइडल सुनील नरेन को आउट करके अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। राठी ने नरेन के विकेट को जमीन पर नोट किया। घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाले इस स्पिनर को नोटबुक सेलिब्रेशन काफी महंगा पड़ा है। दो बार उनपर जुर्माना लग चुका है।

कलाई के स्पिनर दिग्वेश ने 13 गेंद पर 30 रन बनाने वाले सुनील नरेन को लॉन्ग ऑफ कैच करवाया। एडेन मार्कराम ने कैच लपका। विकेट लेने के बाद कलाई के स्पिनर ने नए अंदाज में जश्न मनाया और जमीन पर कुछ लिखा। यह विकेट राठी के लिए विशेष था। वह नरेन की तरह रनअप के दौरान बल्लेबाज को गेंद नहीं दिखाते। हाथ को पीछे रखते हैं।

5.6 लाख रुपये का लग चुका है जुर्माना

दिग्वेश राठी को नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए 5.6 लाख रुपये का जुर्माना लग चुका है। उन्हें कुछ डीमेरिट पॉइंट भी मिल चुका है। हालांकि, नरेन के विकेट के सेलिब्रेशन के बाद शायद ही उन पर जुर्माना लगे क्योंकि वह बल्लेबाज से काफी दूर थे।

सेलिब्रेशन के बाद 25% जुर्माना

राठी ने पहली बार पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपने दूसरे मैच में नोटबुक सेलिब्रेशन किया। उन्होंने अपने दिल्ली के साथी प्रियांश आर्या को आउट किया और उनके कंधे से कंधा मिलाकर उनका नाम नोट करने का इशारा किया। उन पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया।

युवा खिलाड़ी पर बैन होने का खतरा

अगले मैच में दिग्वेश राठी ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) के नमन धीर को आउट करने के बाद भी यही किया। हालांकि, इस बार वे खिलाड़ी के पास नहीं गए और अपनी जगह पर खड़े होकर जश्न मनाया, लेकिन आईपीएल ने उन पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया और दो डिमेरिट पॉइंट दिए। एक और डिमेरिट पॉइंट मिलने पर युवा खिलाड़ी को एक मैच का निलंबन झेलना पड़ेगा। यही सजा केकेआर के हर्षित राणा को आईपीएल 2024 में भुगतनी पड़ी थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles