40.6 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

केएल राहुल ने दिग्गजों की एलीट लिस्ट में बनाई जगह, आईपीएल में पूरा किया छक्कों का दोहरा शतक

नई दिल्ली : आईपीएल 2025 के 35वें लीग मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली के बल्लेबाज केएल राहुल ने तेज शुरुआत की, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने से चूक गए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए राहुल ने मैदान पर आते ही चार्ज करना शुरु कर दिया, लेकिन एक यॉर्कर पर वो चूक गए और प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें LBW आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

केएल राहुल ने इस मैच में यानी गुजरात के विरुद्ध 14 गेंदों पर 28 रन की पारी 200.00 की स्ट्राइक रेट के साथ खेली। इस दौरान उन्होंने एक शानदार छक्का और 4 चौके भी जड़े। राहुल ने इस एक छक्के के दम पर आईपीएल में छक्कों का दोहरा शतक यानी 200 छक्के भी पूरे किए। राहुल इस लीग में 200 छक्के लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने जबकि ओवरऑल वो ऐसा करने वाले 11वें प्लेयर बने।

राहुल ने दिग्गजों की एलीट लिस्ट में बनाई जगह

केएल राहुल आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले रोहित, कोहली, धोनी, संजू और रैना ये कमाल कर चुके हैं। रोहित इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। रोहित ने अब तक 258 पारियों में 286 छक्के लगाए हैं जबकि केएल राहुल ने 129 पारियों में 200 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 251 पारियों में 282 छक्के जड़े हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय

286 – रोहित शर्मा (258 इनिंग्स)
282 – विराट कोहली (251 इनिंग्स)
260 – एमएस धोनी (236 इनिंग्स)
216 – संजू सैमसन (170 इनिंग्स)
203 – सुरेश रैना (200 इनिंग्स)
200 – केएल राहुल (129 इनिंग्स)

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के

357 – क्रिस गेल
286 – रोहित शर्मा<br>282 – विराट कोहली<br>260 – एमएस धोनी
251 – एबी डेविलियर्स
236 – डेविड वार्नर
223 – कीरोन पोलार्ड
216 – संजू सैमसन
212 – आंद्रे रसेल
203 – सुरेश रैना
200 – केएल राहुल</p>

केएल राहुल आईपीएल में सबसे कम पारियों में 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। राहुल ने 129 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की जबकि क्रिस गेल इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं और उन्होंने ये कमाल 69 पारियों में किया था। वहीं आंद्रे रसेल दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने ऐसा 97 पारियों में किया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles