31.1 C
New Delhi
Wednesday, May 21, 2025

KL vs VLM: लखनऊ पैंथर्स को मिली हार, वेंकटेश्वर लायंस ने दर्ज की बड़ी जीत

लखनऊ : लखनऊ पैंथर्स का एलएलसी टेन10 के मुकाबले में वेंकटेश्वर लायंस के खिलाफ प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। टीम ने वेंकटेश्वर के खिलाफ पहले गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन किया और फिर उसकी बल्लेबाजी भी बेकार रही जिससे उसे 73 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वेंकटेश्वर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सात विकेट पर 135 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ पैंथर्स की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 62 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के लिए अनिल मीणा ने सर्वाधिक 13 रन बनाए, जबकि वेंकटेश्वर के लिए रोहित शर्मा ने तीन विकेट झटके।

वेंकटेश्वर का दमदार प्रदर्शन

वेंकटेश्वर की टीम ने इस मैच में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी दमदार प्रदर्शन किया। लखनऊ की बल्लेबाजी काफी खराब रही और अनिल को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सका। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम किसी भी समय अच्छी स्थिति में नजर नहीं आई और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। वेंकटेश्वर के लिए रोहित के अलावा कप्तान धर्मेंद्र यादव ने दो और विशाल यादव ने दो विकेट लिए, जबकि सलमान मिर्जा को एक विकेट मिला।

लखनऊ का निराशाजनक प्रदर्शन

वेंकटेश्वर लायंस ने लखनऊ पैंथर्स को शुरुआती झटके दिए। लखनऊ को सबसे पहले झटका कप्तान सुमित सिंह के रूप में लगा जिन्हें रोहित शर्मा ने बोल्ड कर आउट किया। सुमित चार गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद धर्मेंद्र यादव ने पहले श्रेयस वाजपेयी और फिर शिवम कंबोज को अपना शिकार बनाया। श्रेयस छह रन और शिवम आठ रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश्वर लायंस के खिलाफ लखनऊ की बल्लेबाजी काफी खराब रही और लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की पारी लड़खड़ा गई। लखनऊ की आधी टीम 50 रन पूरे होने से पहले ही पवेलियन लौट गई थी। टीम का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

वेंकटेश्वर लायंस की पारी

शानू अलीगढ़ के अर्धशतक और वसिक रजा की शानदार पारी के दम पर वेंकटेश्वर लायंस ने लखनऊ पैंथर्स को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते वेंकटेश्वर के लिए शानू अलीगढ़ ने 18 गेंदों पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज वसिक ने 23 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। दो झटके लगने के बाद वसिक ने शानू के साथ मिलकर वेंकटेश्वर की पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई।

शानू और वसिक के बीच इस साझेदारी को प्रतीक त्रिपाठी ने शानू को आउट कर तोड़ा। इसी ओवर में प्रतीक ने वसिक को भी अपना शिकार बनाया जो अर्धशतक लगाने से चूक गए। इसके बाद लायंस ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। प्रदीप यादव तीन रन और हर्षित यादव खाता खोले बिना रन आउट हुए, जबकि गगन तीन गेंदों पर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। सलमान मिर्जा एक रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ पैंथर्स की ओर से श्रेयश वाजपेयी और प्रतीक को दो-दो विकेट मिले, जबकि सलमान ने एक विकेट लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles