दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा साल 2018 का अंत आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर रहते हुए किया। बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में कोहली 937 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 82 रन बनाने के बावजूद तीन अंकों का नुकसान हुआ। वे दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए थे। हालांकि, इसके बावजूद वे न्यूजीलैंड के केन विलियम्स से 34 अंक आगे हैं।
कोहली ने इस साल टेस्ट में 1322 रन बनाए हैं। वे अगस्त में ऑस्ट्रेलिया पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंचे थे। उसके बाद से लगातार 132 दिन से उसी पायदान पर काबिज हैं। कोहली के साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा चौथे स्थान पर कायम हैं। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया था। वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत को 10 स्थान का फायदा हुआ। वे 38वें पायदान पर पहुंच गए। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
गेंदबाजों में रबाडा 880 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। वे इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से छह अंक आगे हैं। रबाडा इसी साल पहले स्थान पर पहुंचने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने थे। इस साल उन्होंने 10 टेस्ट में 52 विकेट लिए।